हथिनी का बच्चा सावन बनेगा कॉर्बेट पार्क का ब्रांड एंबेसडर. फेसबुक पर खुलेगा सावन का अकाउंट. पढ़िए हमारी खास रिपोर्ट...
हथिनी का बच्चा सावन बनेगा कॉर्बेट पार्क का ब्रांड एंबेसडर. फेसबुक पर खुलेगा सावन का अकाउंट. पढ़िए हमारी खास रिपोर्ट...
रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क की कालागढ़ में पल रही कंचंभा नाम की हथिनी के दो वर्षीय बच्चे सावन को कॉर्बेट का ब्रांड एंबेसडर बनाने की तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में सावन का फेसबुक पर एकाउंट खोला जा रहा है. इसमें सावन की हर गतिविधि को अपलोड किया जाएगा. सोशल मीडिया के जरिये पर्यटक हाथी सहित अन्य वन्यजीवों के बारे में जानकारी ले सकेंगे. आपको बता दें कि फरवरी 2017 में कर्नाटक से नौ हाथियों को कॉर्बेट पार्क लाया गया था, इनमें कंचंभा नाम की गर्भवती हथिनी भी थी. 2 अगस्त 2018 को गर्भवती हथिनी ने कालागढ़ हाथी कैंप में नर हाथी को जन्म दिया था. कॉर्बेट प्रशासन ने हथिनी के बच्चे का नाम सावन रखा. कॉर्बेट प्रशासन ने साल 2019 में उसका पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया था. रविवार 2 अगस्त को उसका दूसरा जन्मदिन भी पार्क प्रशासन द्वारा धूमधाम से मनाया गया. सावन ने अपने जन्मदिन पर जमकर मस्ती की और केक खाया. पार्क प्रशासन ने सावन की नटखट गतिविधियों की वीडियो और फोटो को सहेज लिया है. अब सावन के नाम से फेसबुक में एकाउंट बनाया जाएगा. जिसके बाद इन गतिविधियों को फेसबुक पर अपलोड किया जाएगा.
"सावन का जन्म कॉर्बेट पार्क में हुआ है, ऐसे में उसकी हर गतिविधि कॉर्बेट के लिए महत्वपूर्ण है. फेसबुक एकांउट खुलने से सोशल मीडिया के जरिये भी लोग सावन को देख पाएंगे. सावन को कॉर्बेट का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा."
- राहुल, निदेशक सीटीआर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.