Independence Day 2020: राष्ट्रीय ध्वज वाले मास्क बेचने व खरीदने वालों पर होगी कार्रवाई. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
Independence Day 2020: राष्ट्रीय ध्वज वाले मास्क बेचने व खरीदने वालों पर होगी कार्रवाई. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
हरिद्वार: राष्ट्रीय ध्वज के प्रिंट वाला मास्क बेचने वालों पर अब कार्रवाई की जाएगी. हरिद्वार में पुलिस प्रशासन ने ऐसे मास्क बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज के अपमान में मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है. एसएसपी सैंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने जिले के सभी थाना व कोतवाली प्रभारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में राष्ट्रीय ध्वज बने मास्क देखे जा रहे हैं. शुरुआत में तो केवल तीन रंग वाला मास्क था, लेकिन बताया जा रहा है कि अब तीन रंग के साथ बीच में 24 तिलियों से बना चक्र वाला मास्क भी बाजार में दिखाई देने लगा है. कुछ संगठनों ने इसकी जिलाधिकारी से भी शिकायत की थी. विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि यह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है. शिकायत के बाद जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पुलिस के साथ सभी तहसील के उपजिलाधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.
यदि कोई व्यापारी इसके बाद भी ऐसे मास्क बेचते हुए पकड़ा गया तो राष्ट्रीय ध्वज के अपमान में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस तरह के मास्क बेचने वालों के साथ खरीदने व पहनने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी लोगाें से अपील की कि ऐसे मास्क न ही खरीदें और ना ही इसका प्रयोग करें.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.