पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर. अब भी वेंटिलेटर पर.
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार तीसरे दिन भी स्थिर बनी हुई है. बुधवार को सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल ने कहा कि प्रणब मुखर्जी की हालत चिंताजनक बनी हुई है, और अभी उन्हें वेंटिलेटर पर ही रखा जा रहा है. आपको बता दें कि प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी, और दिमाग में जमे खून के थक्के को हटाया गया था. प्रणब मुखर्जी सर्जरी के बाद से ही वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टरों ने बताया कि मंगलवार को उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद से कोई सुधार नहीं दिख रहा है. 84 वर्षीय मुखर्जी में कोरोना संक्रमण की भी पुष्टि भी हुई थी.
वहीं बुधवार रात को उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि "आप सबकी प्रार्थनाओं से मेरे पिता की हालत फिलहाल रक्त प्रवाह के लिहाज से स्थिर है. मैं आप सभी से प्रार्थनाएं जारी रखने की अपील करता हूं. कृपया उनकी जल्द ठीक होने के लिए दुआ कीजिए." प्रणब मुखर्जी इस समय सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं, और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.