अब डोर टू डोर पहुंचेगी मछली. मत्स्य सप्लाई के लिए अनुदान राशि देगी सरकार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
भीमताल (नैनीताल): पिज्जा की तरह पर अब घर घर ताजी मछली पहुंच पाएगी. मछली की सप्लाई के लिए मत्स्य विभाग बाइक के साथ बर्फ के बॉक्स को खरीदने के लिए मत्स्य पालकों को विशेष अनुदान राशि देगा. इसके लिए जल्द ही डीएम के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया जाएगा. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य विभाग मत्स्य पालकों को बाइक के साथ बर्फ के बॉक्स खरीदने के लिए अनुदान राशि देगा. योजना के तहत 75 हजार वाली बाइक और बर्फ का बॉक्स खरीदने के लिए सामान्य वर्ग के मत्स्य पालकों को 40 प्रतिशत और अनुसूचित जाति के मत्स्य पालकों को 60 प्रतिशत की अनुदान राशि दी जाएगी. ताकि वह तालाबों की ताजी मछली होटल, रेस्टोरेंटों और घरों में पहुंचा सके.
इस योजना के अंतर्गत मत्स्य पालकों को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही अन्य बेरोजगार युवकों को भी स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विचार किया जाएगा.प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य पालकों को बाइक के साथ बर्फ का बॉक्स खरीदने पर अनुदान राशि दी जाएगी. ताकि ताजी मछलियों की डिलीवरी की जा सके. जिले में यह योजना डीएम की सहमति के बाद जल्द लागू की जाएगी. - विशाल दत्ता, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.