नैनीताल: आज से सांकेतिक नंदा देवी महोत्सव शुरू. कोविड-19 को देखते हुए नियमों में किए गए बदलाव. लाइव दिखाया जाएगा प्रसारण
नैनीताल: आज से सांकेतिक नंदा देवी महोत्सव शुरू. कोविड-19 को देखते हुए नियमों में किए गए बदलाव. लाइव दिखाया जाएगा प्रसारण
नैनीताल: दुनिया भर में फैले कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष भक्तजन लोकल चैनलों के माध्यम से मां नंदा सुनंदा के दर्शन करेंगे. राम सेवक सभा ने लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है. इस वर्ष प्रतीकात्मक रूप से नंदा देवी महोत्सव का आयोजन होगा, यह महोत्सव 23 अगस्त से 28 अगस्त तक होगा. इस दौरान मां नंदा-सुनंदा का डोला इस बार नगर में भ्रमण नहीं करेगा, लेकिन अनुष्ठान पांच लोगों की मौजूदगी में होंगे. वहीं मंदिर परिसर में भक्तजनों के लिए प्रवेश वर्जित होगा. महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने श्रीराम सेवक सभा के पदाधिकारियों के साथ मिलकर नैना देवी मंदिर परिसर का जायजा लिया. एसडीएम विनोद कुमार ने महामारी को ध्यान में रखते हुए मंदिर के कपाट बंद रखने और सामाजिक दूरी का ध्यान रखने को कहा. इस मौके पर सीओ विजय थापा, कोतवाल अशोक कुमार, इओ अशोक कुमार वर्मा, श्रीराम सेवक सभा के उपाध्यक्ष मनोज जोशी, सचिव जगदीश बवाड़ी, नैना देेवी मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी शैलेंद्र मेलकानी, प्रो. ललित तिवारी आदि मौजूद रहे. एसडीएम विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष मेले का आयोजन सांकेतिक रूप से मंदिर परिसर में किया जाएगा. जिलाधिकारी की ओर से दो लाख रुपये पालिका को दिए गए हैं. कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष प्रतीकात्मक रूप से नंदा देवी महोत्सव मनाने के निर्देश जारी किए गए हैं. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वह जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.
राम सेवक सभा के सचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन एवं जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस वर्ष उद्घाटन कार्यक्रम, कदली वृक्षों का नगर भ्रमण, भंडारा, प्रसाद वितरण, डोला नगर भ्रमण आदि कार्यक्रम नहीं किए जा रहे हैं. उन्होंने नगरवासियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि सभी इस वर्ष घरों में रहकर मां नंदा सुनंदा की पूजा-अर्चना करें. लोकल टीवी चैनलों के माध्यम से मां नंदा सुनंदा का लाइव प्रसारण भक्तों तक पहुंचाया जाएगा.इस प्रकार होंगे कार्यक्रम
- 23 अगस्त 5:30 Pm- कदली वृक्ष लेने के लिए प्रस्थान.
- 24 अगस्त 2:00 Pm- कदली वृक्ष आगमन.
- 25 अगस्त 9:00 Am- मूर्ति निर्माण.
- 26 अगस्त ब्रह्म मुहूर्त में देवी प्राण प्रतिष्ठा, सायं 6:30 बजे पंच आरती, रात्रि 9:00 बजे देवी पूजन और रात्रि 12 बजे देवी भोग.
- 27 अगस्त सायं 6:30 बजे पंच आरती, रात्रि 9:00 बजे देवी पूजन, रात्रि 12 बजे देवी भोग.
- 28 अगस्त प्रातः 9:00 बजे देवी पूजन व दोपहर 12 बजे मूर्ति विसर्जन.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.