बीमार महिला को 15 किमी कुर्सी पर लेकर अस्पताल पहुंचे ग्रामीण. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

बीमार महिला को 15 किमी कुर्सी पर लेकर अस्पताल पहुंचे ग्रामीण. पढ़िए पूरी रिपोर्ट


नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुकना में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बेहद दयनीय है. स्थायी निवासी दीवान सिंह की पत्नी उमा देवी का रविवार शाम अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया. आसपास अस्पताल नहीं होने के कारण सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने उन्हें कुर्सी के सहारे 15 किलोमीटर दूर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीठा साहिब पहुंचाया, जिसके बाद महिला का इलाज शुरू हुआ. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत कुकना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए स्वीकृति मिल चुकी थी. इसके लिए ग्रामीणों ने भूमि भी दे दी है, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बन पाया है.
बीमार महिला को 15 किमी कुर्सी पर लेकर अस्पताल पहुंचे ग्रामीण. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
शासन और विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बीमार महिला को स्वास्थ्य केंद्र रीठा साहिब पहुंचाने वालों में पूर्व बीडीसी दीवान सिंह सहित नवीन धौनी, नरेंद्र सिंह, खीम सिंह, दीवान सिंह, सुरेंद्र, चंचल सिंह, हेम, योगेश, दीपक, नवीन, राजेंद्र आदि रहे.


टिप्पणियाँ