कालाढूंगी/कोटाबाग: छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में प्रिंसिपल पर केस. छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए उठाई आवाज
कालाढूंगी/कोटाबाग: छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में प्रिंसिपल पर केस. छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए उठाई आवाज
कालाढूंगी: कोटाबाग में डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश टम्टा पर छात्राओं को अश्लील मेसेज भेजने का आरोप लगा है. शनिवार को कालाढूंगी थाने पहुंचीं छात्राओं की लिखित शिकायत पर पुलिस द्वारा प्राचार्य के खिलाफ धारा 354 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छात्राओं ने थाने में तहरीर देते आरोप लगाया कि प्राचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश टम्टा कॉलेज की कई छात्राओं को व्हॉट्सएप पर अश्लील मेसेज भेजते हैं. इतना ही नहीं वह छात्राओं को फोन कर अपशब्दों का प्रयोग करते हैं. बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले प्राचार्य स्थानांतरित होकर कोटाबाग आए थे. तभी से इस प्रकार की घटनाएं हो रहीं हैं.
छात्राओं को बदनामी का डर सता रहा था इसीलिए वह चुप थीं. लेकिन अब कुछ छात्राओं ने हिम्मत जुटाकर प्राचार्य के खिलाफ आवाज उठाई और शिकायत लेकर कालाढूंगी थाने पहुंच गईं.
थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि डिग्री कॉलेज कोटाबाग की कुछ छात्राओं के बयान दर्ज किए गए हैं, प्राचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
दूसरी तरफ प्राचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश टम्टा ने सफाई देते हुए कहा कि वह सभी को गुड मॉर्निंग और गुड नाइट के मेसेज भेजते हैं, यदि किसी को गलती से कोई गलत मेसेज चला गया हो तो उसके लिए क्षमा चाहते हैं, और वह हर सजा भुगतने को तैयार हैं.
वहीं छात्रसंघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) ने इस मामले की निंदा की है और प्राचार्य को तुरंत निलंबित करने की मांग की है. छात्र संघ अध्यक्ष रीता बिष्ट, उपाध्यक्ष निशा जोशी, सचिव अक्षय कुमार, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, उपसचिव हरेंद्र राणा, कमल बोहरा, ललित जोशी, चंदू सनवाल, रजत बधानी, शिवम पांडे, विनोद जोशी, पुनीत बिष्ट, यशपाल साह और हेमंत कुमार आदि ने प्राचार्य के निलंबन न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.