Whatsapp हमेशा से ही अपने users के लिए नए features लेकर आता है जिससे इसे इस्तेमाल करने वाले लोगो का experience और ज्यादा बेहतर बनाया जा सके है. इन दिनों के data privacy और fake viral news के काफी मामले सामने आ रहे है जिन्हे social media का इस्तेमाल कर लोगो तक पहुंचाया जा रहा है. अब whatsapp अपने users के लिए एक और नया feature लेकर आया है जिससे अगर आपके के पास कोई भी forwarded message आता है तो आप उसे app के जरिये ही verify भी कर सकते है.
Image Source: Whatsapp
"Search the web"
इस नए whatsapp feature का नाम है "search the web" जिसमे forwarded messages रिसीव करने वाले को message के पास ही एक magnifying glass का icon बना दिखेगा जिस पर क्लिक करने के बाद वो message आपके default browser पर search होगा और आप को जानकारी मिल जाएगी की जो खबर आपको forward की गयी है वो सच है या नहीं.
कई महीनो से इस feature को लेकर टेस्ट किये जा रहे है लेकिन अभी भी इसपर काम चल रहा है. हालांकि कुछ देशो में इसे testing के लिए release कर दिया गया है. इन देशो में शामिल है Brazil, Italy, Ireland, Mexico, Spain, UK, और US. बाकी देशो में इस new feature के release को लेकर अभी कोई ब्यान नहीं आया है लेकिन उम्मीद है की जल्द ही whatsapp इस feature को भारत में भी release करेगा.
इससे पहले whatsapp ने अफवाहों को रोकने के लिए अप्रैल के महीने में भी एक update release किया था जिसमे forwarded messages को दुबारा forward करने की लिमिट को 5 से कम करके 1 कर दिया गया था. इसके कुछ हफ्ते बाद ही forwarded messages में 70% की गिरावट हुई थी. साथ ही whatsapp ने कई fact-check organization के साथ partnership भी की जिससे की लोगो को viral messages को verify करने में मदद मिले.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.