Ram Mandir Bhoomi Pujan: देहरादून में पुलिस के पहरे में मनाया जाएगा जश्न, पांच जोन में बांटा शहर.
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर शिलान्यास के बाद होने वाले कार्यक्रम और जश्न आदि पर देहरादून पुलिस की खास नजर रहेगी. कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए शहर को पांच जोन में बांटा गया है. इसके अलावा सभी जगह पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा. शिलान्यास के मौके पर देश में कई तरह के कार्यक्रम और जश्न मनाए जाने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने इस संबंध में कई दिन पहले से ही शहर के हालातों को समझना शुरू कर दिया था. इसके लिए उच्चाधिकारी लगातार थाना स्तर की पड़ताल की निगरानी कर रहे हैं. इस दौरान किसी कार्यक्रम आदि पर रोक नहीं लगाई जाएगी. लेकिन, उकसाने वाले लोगों पर खास नजर रखी जाएगी. पुलिस की टीम सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी कर रही है. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि डीआईजी के निर्देशानुसार शहर को पांच जोन में बांटा गया है. यहां के प्रभारी डीएसपी स्तर के अधिकारी रहेंगे. सेक्टर प्रभारी थाना इंचार्ज रहेंगे. अपने अपने क्षेत्रों में खासकर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में खासा नजर रखी जाएगी. पुलिस उकसाने वाले लोगों पर भी नजर बनाए हुए है. एलआईयू एवं अन्य सूचना तंत्र को मजबूती से काम करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही कई अन्य जगहों पर भी जश्न कि तैयारी की जा रही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.