गुलजारपुर(कालाढूंगी): गरीब वृद्ध महिला के इलाज के लिए क्षेत्र के युवाओं ने चलाई मुहिम. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
गुलजारपुर(कालाढूंगी): गरीब वृद्ध महिला के इलाज के लिए क्षेत्र के युवाओं ने चलाई मुहिम. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
कालाढूंगी के गुलजारपुर क्षेत्र में एक गरीब परिवार की वृद्ध महिला की तबीयत पिछले काफी समय से खराब है. वृद्ध महिला के शरीर में काफी जख्म के निशान भी हैं जो पिछले काफी समय से है. गरीबी के कारण परिवार वाले महिला का इलाज कराने में असमर्थ थे. जिस कारण वृद्ध महिला के जख्म और भी ज्यादा गहरे हो रहे थे. इस बात का पता जैसे ही क्षेत्र के युवाओं को लगा वैसे ही वह उनके घर पहुंचे और उनकी मदद करने के लिए आगे आए.
आपको बता दें कि भारतीय सेना के जवान अरविंद मनराल इन दिनों छुट्टी पर घर आए हैं. जैसे ही उन्हें वृद्ध महिला के बारे में पता लगा वह तुरंत अपने साथियों के साथ उनके घर पहुंच गए. महिला की हालत बहुत खराब हो चुकी थी, जिसके बाद अरविंद उन्हें शोबन सिंह जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को घर भेज दिया गया.
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने महिला को घर में रखकर इलाज कराने और सेवा करने की सलाह दी. जिसके बाद युवाओं ने मिलकर योजना बनाई और सोशल मीडिया के द्वारा सभी से मदद करने की अपील की. जिसमें कई लोगों ने आगे आकर उनका साथ दिया और आर्थिक रूप से उनकी मदद कर रहे हैं.
युवाओं ने मिलकर महिला के घर दवाएं, मेडिकल से जुड़ी चीजें, फल, जूस, राशन का सामान आदि पहुंचा दिया है. साथ ही समय-समय पर महिला के घर पर पहुंचकर उनकी देख-रेख भी कर रहे हैं. अरविंद मनराल के साथ कमल जलाल, मुकेश कन्याल, हर्षित मेहरा, दीपक गिरी(ग्राम प्रधान), दीपेश देऊपा, भोपाल शाह आदि इस मुहिम में शामिल हैं. अरविंद एवं उनके सभी साथियोंं ने उनके साथ मिलकर मदद करने की अपील की है. अरविंद सोशल मीडिया पर महिला से जुड़ी जानकारी साझा कर रहे हैं. देखने के लिए यहां क्लिक करें.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.