टॉयलेट के रास्ते जेल से फरार हुआ कैदी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

टॉयलेट के रास्ते जेल से फरार हुआ कैदी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


देहरादून: सुद्धोवाला जेल के तहत बनाई गई अस्थायी जेल में टॉयलेट के रास्ते एक बंदी मौका देखकर फरार हो गया. जिसका पता लगने के बाद जेल और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. शुक्रवार को ही बंदी को अस्थायी जेल में दाखिल किया गया था. आसपास के इलाकों में पुलिस ने कांबिंग अभियान चलाकर आरोपी की तलाश शुरू की. लेकिन डर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था. प्रेमनगर थाने में बंदी के खिलाफ जेल से फरार होने का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. जेल सुप्रीटेंडेंट महेंद्र सिंह ग्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदी राहुल निवासी काली की ढाल, ऋषिकेश को शुक्रवार की शाम को ही न्यायिक अभिरक्षा में लाया गया था. उसे चोरी के आरोप में रायपुर पुलिस ने पकड़ा था. नियमानुसार उसे पहले अस्थायी जेल में रखा गया. शनिवार की सुबह सभी बंदियों की गिनती होने के बाद उन्हें नाश्ता दिया गया. इस दौरान राहुल टॉयलेट में गया था. बहुत देर तक वापस नहीं आने पर वहां बंदी रक्षकों ने उसकी तलाश की. उन्होंने देखा कि एक टॉयलेट का दरवाजा अंदर से बंद है, पुलिस ने उसका दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा कि टॉयलेट के वेंटिलेटर का जाल टूटा हुआ है, पता चला कि वह इसी रास्ते से फरार हो गया है. इस बात की जानकारी मिलते ही वहां तैनात सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. इसकी सूचना तुरंत प्रेमनगर पुलिस को दी गई.

टॉयलेट के रास्ते जेल से फरार हुआ कैदी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

इधर, एसओ प्रेमनगर धर्मेंद्र रौतेला ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार बंदी की तलाश में कई टीमें भेजी गई हैं. आसपास के जंगलों और गांवों में भी उसकी तलाश की जा रही है. एक टीम को उसके घर के आसपास भी भेज दिया गया है. फिलहाल जेल से फरार बंदी के खिलाफ जेल प्रशासन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

टिप्पणियाँ