नैनीताल: अनियंत्रित कार खाई में गिरी. मां बेटी सहित तीन लोग घायल.

नैनीताल: अनियंत्रित कार खाई में गिरी. मां बेटी सहित तीन लोग घायल.


नैनीताल: मंगलवार शाम चार बजे एरीज के पास एक कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए. राहगीरों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी. थाना तल्लीताल और ज्योलीकोट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अपनी बेटी नीतू के साथ तल्लीताल निवासी भारती कार में घूमने को एरीज की ओर गई थीं. कार को चालक नवराज चला रहा था. इस दौरान एरीज के पास पहुंचते ही कार असंतुलित हो गई और लगभग सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना मिलने पर घायलों को बीडी पांडे अस्पताल लाया गया.

नैनीताल: अनियंत्रित कार खाई में गिरी. मां बेटी सहित तीन लोग घायल.

नीतू के कंधे और आंख जबकि चालक नवराज के सिर पर चोट आई है. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, भारती को हायर सेंटर भेज दिया है. बचाव दल में ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज जोगा सिंह सहित एसआई दीपक बिष्ट, एसआई हरीश पुरी, कांस्टेबल राकेश, अमरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे.

टिप्पणियाँ