रामनगर: आग लगने से झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

रामनगर: आग लगने से झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख. पढ़िए पूरी रिपोर्ट


रामनगर: ग्राम बेलगढ़ क्षेत्र में एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिससे घरेलू सामान जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड में हजारों का नुकसान हो गया. मंगलवार देर रात रामनगर के ग्राम बेलगढ़ क्षेत्र में दुर्गा देवी की झोपड़ी में अचानक आग लग गई. आग की लपटों को देखकर रामनगर वन प्रभाग कोसी रेंज के बेलगढ़ वन चौकी में मौजूद कर्मचारियों और ग्रामीणव मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. उत्तराखंड महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने एडवोकेट गणेश कुमार के साथ पीड़िता से बात कर घटना की जानकारी ली.

रामनगर: आग लगने से झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

पीड़िता दुर्गा देवी का कहना है कि पुलिस को भी फोन किया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा. अग्निकांड में करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. अमिता लोहनी ने पीड़िता को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में उसके बेटे की हत्या हुई थी. और अब उनके पास सिर ढकने को छत भी नहीं बची है.

टिप्पणियाँ