नैनीताल: अधिक ब्याज का लालच देकर चिटफंड कंपनी ने 29.30 लाख का किया गबन. केस दर्ज
नैनीताल: एक चिटफंड कंपनी की ओर से अधिक ब्याज देने का लालच देकर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने इस संबंध में महिला और कंपनी एजेंट की तहरीर पर कंपनी के नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मल्लीताल पॉपुलर कंपाउंड निवासी सावित्री देवी का कहना है कि वर्ष 2013 में भवाली स्थित भूमि सेल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी अमित कुमार ने उन्हें कंपनी के मैनेजर बताते हुए इंद्रजीत से मिलाया. इंद्रजीत ने कंपनी में लोगों का पैसा जमा करने और उन्हें लोन दिलाने के लिए बतौर एजेंट बनकर काम करने के लिए कहा. साथ ही उन्हें अधिक कमीशन देने की बात कही. शुरुआती दौर में लोगों के खाते खुलवाने और पैसा जमा करने पर मुनाफे के तौर पर उन्हें अच्छा खासा पैसा भी मिलने लगा. इसके बाद उन्होंने चार अन्य महिलाओं को भी कंपनी में बतौर एजेंट जोड़ दिया. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष कंपनी का नाम बदलकर सरल भूमि कोऑपरेटिव अर्बन थ्रफ्ट क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड रख दिया गया.
कुछ खाताधारकों की मार्च में स्कीम पूरी होने पर उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों से खाताधारकों की ओर से जमा किए 29.30 लाख रुपये और ब्याज देने की बात कही. इसके बाद से ही कर्मचारी बहाने बनाकर उन्हें टालने लगे. अब कर्मचारियों ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया है. इसके बाद जब उन्होंने भवाली स्थित कंपनी कार्यालय जाकर पूछताछ करनी चाही तो वह भी लंबे समय से बंद है.
इन पर दर्ज किया मुकदमा
एसएसआई यूनुस खान के अनुसार धोखाधड़ी के मामले में भूमि सेल्स डायरेक्टर अनूप कुमार श्रीवास्तव निवासी खिचरीपुर जिला सरोदा खादर (पूर्वी दिल्ली), कंपनी मैनेजर इंद्रजीत निवासी भूमियाधार, कंपनी अकाउंटेंट भारती निवासी भवाली, अमित कुमार निवासी भूमियाधार, विमल रावत, गौरव सक्सेना, मोहम्मद इमरान, राजेश कुमार पटेल, अब्दुल रहमान निवासी भूमि सेल्स इंडिया लिमिटेड दिल्ली के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.