भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के भाई भतीजे समेत 12 लोग कोरोना संक्रमित.
हल्द्वानी: नैनीताल जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बाद अब उनके भाई, भाई की पत्नी, तीन भतीजे, दो कार्यालय कर्मी, दो अन्य रिश्तेदार, गनर समेत कुल 12 लोग पॉजिटिव आए हैं. आपको बता दें कि जिले में मंगलवार को कोरोना के 106 नए मामले सामने आए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत एवं उनके बेटे विकास भगत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके संपर्क में आए 41 लोगों के सैंपल लिए थे. एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने जानकारी देते बताया कि सभी को कोविड केयर सेंटर भेजा गया है.
वहीं बेस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हल्द्वानी निवासी 57 वर्षीय मरीज के कोविड पॉजिटिव आने के बाद उसे एसटीएच भेज दिया गया.
डॉ. पंत ने बताया मुखानी रोड स्थित एसबीआई के शाखा प्रबंधक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इंडियन ओवरसीस बैंक का भी एक कर्मी पॉजिटिव पाया गया है.
मंगलवार को सीडीओ कार्यालय से 148 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह के सहयोग से टैक्सी यूनियन, बस यूनियन, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, स्वीट्स शाप आदि से संबंधित लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे.
रिपोर्ट की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम करें फोन.
अगर आप अपनी कोविड की रिपोर्ट जानना चाहते हैं तो कंट्रोल रूम पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं. कंट्रोल रूम से रिपोर्ट निगेटिव के बारे में जानकारी मिल जाएगी. एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि 05946281234 पर फोन करके रिपोर्ट की जानकारी ली जा सकती है. रिपोर्ट की हार्ड कॉपी प्राप्त करने हेतु सीएमओ के नाम लिखित प्रार्थना पत्र देना होगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.