लामाचौड़(हल्द्वानी): अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग घायल: इलाज के दौरान तोड़ा दम.

लामाचौड़(हल्द्वानी): अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग घायल: इलाज के दौरान तोड़ा दम.


हल्द्वानी. रविवार की शाम लामाचौड़ में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार एक बुजुर्ग घायल हो गए. भोटिया पड़ाव स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार कराया गया जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. भरतपुर नंबर -2 कमलुआगांजा निवासी 64 वर्षीय गिरीश चंद्र भट्ट अल्मोड़ा स्थित विवेकानंद पर्वतीय अनुसंधान केंद्र हवलबाग से अवकाश प्राप्त थे. रविवार शाम गिरीश चंद्र स्कूटी से लामाचौड़ में गए थे.

लामाचौड़(हल्द्वानी): अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग घायल: इलाज के दौरान तोड़ा दम.

लौटते समय छोटा हाथी वाहन ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी. जिसके बाद घायल बुजुर्ग को भोटिया पड़ाव स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग के दो बेटे, एक बेटी है. रिश्तेदार दीपक मेलकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में मुखानी थाने में लिखित तहरीर दी जाएगी.

टिप्पणियाँ