उत्तराखंड: डोकलाम में आईटीबीपी जवान जमीर अहमद शहीद. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

उत्तराखंड: डोकलाम में आईटीबीपी जवान जमीर अहमद शहीद. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


चीन सीमा से सटे डोकलाम में उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के किच्छा निवासी आईटीबीपी जवान जमीर अहमद शहीद हो गए. शनिवार को बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई. आईटीबीपी के अधिकारियों द्वारा परिजनों को सोमवार दोपहर बाद तक शव के किच्छा पहुंचने की जानकारी दी गई है. शाम को पूरे सम्मान के साथ जवान के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जवान की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. शहीद जमीर अहमद के पुत्र सनाउल मुस्तफा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता 12 दिसंबर 2019 को ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे. तभी से वे वहां तैनात थे. हर दूसरे-तीसरे दिन उनसे फोन पर बात होती थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से कहीं ऊंची पहाड़ियों पर उनकी ड्यूटी लगी थी, जिस वजह से उनसे संपर्क कम हो गया था.

उत्तराखंड: डोकलाम में आईटीबीपी जवान जमीर अहमद शहीद. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

बीते शनिवार की सुबह उन्हें आईटीबीपी के अधिकारी की ओर से फोन आया था, जिसमें उन्हें बताया गया कि अचानक उनके पिता की तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

सेना के अधिकारी ने सनाउल को बताया कि सोमवार सुबह शहीद जवान का पार्थिव शरीर हवाई जहाज से दिल्ली लाया जाएगा. वहां से सड़क मार्ग से उन्हें घर पहुंचाया जाएगा. जमीर अहमद की शहादत की खबर मिलने के बाद से ही परिजन सदमे में हैं. सूचना मिलने पर शहीद के कई रिश्तेदार उनके आवास पर पहुंच गए. शहीद की पत्नी नूरजहां, बेटी शहनाज, तरन्नुम और पुत्र सनाउल मुस्तफा का रो-रो कर बुरा हाल है.

टिप्पणियाँ