Big Breaking:भारत में पब्जी गेम बंद. PUBG समेत 118 चीनी एप्स पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध.
भारत सरकार ने चीन के खिलाफ एक और डिजिटल स्ट्राइक कर दी है. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मोबाइल गेम PUBG सहित 118 मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है. आपको बता दें कि भारत की चीन के मोबाइल एप्स पर यह तीसरी डिजिटल स्ट्राइक है. इससे पहले भारत ने जून अंत में टिकटॉक सहित चीन के 47 एप्स पर प्रतिबंध लगाया था और उसके बाद जुलाई अंत में 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया था. इस फैसले के पीछे सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया है. मंत्रालय की ओर से इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार ने 118 मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगाया है जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हैं. मंत्रालय ने कहा कि उन्हें विभिन्न सूत्रों से कई शिकायतें मिली हैं. कई ऐसी रिपोर्ट्स भी आई हैं जिनमें पता चला है कि एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कई मोबाइल एप उपयोगकर्ताओं का डाटा चुरा रहे थे. साथ ही भारत से बाहर लोकेशंस पर अव्यवस्थित तरीके से भेज रहे थे.
इन एप्लीकेशंस पर लगाया गया है प्रतिबंध
इस बार क्यों प्रतिबंधित किए गए एप्स की इस लिस्ट में कई लोकप्रिय एप्लीकेशन शामिल हैं. इनमें लोकप्रिय गेम पबजी मोबाइल, पबजी मोबाइल लाइट, बायडू, सुपर क्लीन, शायोमी का शेयरसेव, वीचैट वर्क, साइबर हंटर और इसका लाइट वर्जन, गेम ऑफ सुल्तान्स, गो एसएमएस प्रो, मार्वेल सुपर वार, लूडो वर्ल्ड-लूडो सुपरस्टार, राइज ऑफ किंगडम्स, गैलरी वॉल्ट, स्मार्ट एपलॉक (एप प्रोटेक्ट), डुअल स्पेस, क्लीनर-फोन बूस्टर, लैमोर, सिना न्यूज और टेंसेंट वाचलिस्ट जैसे अन्य ऐप्स शामिल है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.