हल्द्वानी: सिपाही का बेटा बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्द्वानी: सिपाही का बेटा बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


हल्द्वानी: युवाओं में पढ़ रही नशे की लत के चलते युवा कुछ भी कर जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक सिपाही के बेटे के साथ. सिपाही ने बड़े अरमान से अपने बेटे को पिथौरागढ़ से पढ़ने के लिए हल्द्वानी भेजा, लेकिन उससे नशे की ऐसी लत लगी की वह चोरी करने लगा. एक घर के बाहर खड़ी बाइक चुराने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हल्द्वानी स्थित मुखानी के संजय कालोनी में रहने वाले नकुल कुमार ने 30 अगस्त को अपने घर के सामने बाइक खड़ी की थी. सुबह देखने पर बाइक गायब थी. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी. कोतवाल संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को हीरानगर चौकी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रोककर कागज दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा पाया. शक होने पर जांच की गई जिसमें बाइक के नंबर के आधार पर पता चल गया कि बाइक चोरी की है.

हल्द्वानी: सिपाही का बेटा बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

पुलिस ने बाइक सवार युवक अनुभव कुमार को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि उसके पिता बागेश्वर में सिपाही हैं. मूल रूप से वह पिथौरागढ़ जिले के गड़तियार बेड़ीनाग का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई करने के लिए आया था, लेकिन नशाखोरी के चलते बर्बाद हो गया और चोरी करने लगा. पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है.


उत्तराखंड की ताजा अपडेट के लिए नैनी न्यूज़ के साथ फेसबुक पेज पर जुड़ें.

क्लिक करें

टिप्पणियाँ