हल्द्वानी: एमबीपीजी छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन पर मुकदमा दर्ज.

हल्द्वानी: एमबीपीजी छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन पर मुकदमा दर्ज.


हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी और उनके साथियों पर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी सहित तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि तीनों ने एक रेस्टोरेंट के सामने युवक को पीटा और उसकी कार में तोड़फोड़ भी की. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हैड़ागज्जर निवासी शुभम कांडपाल कार से जगदंबानगर स्थित एक रेस्टोरेंट में गया था. आरोप है कि रेस्टोरेंट से निकलते समय छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी सहित नीरज दानी और राकेश पांडे ने शुभम पर हमला कर दिया. इस दौरान अन्य लोग भी वहां जमा हो गए. हमलावरों ने शुभम की कार में भी तोड़फोड़ की. इस मामले में पुलिस द्वारा धारा 323,504,506,427 के तहत छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

हल्द्वानी: एमबीपीजी छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन पर मुकदमा दर्ज.

भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी मारपीट की घटनाएं हुई हैं. जरूरत पड़ने पर आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट सहित अन्य कार्रवाई भी की जाएगी. इधर, आरोपी राहुल धामी का कहना है कि शुभम के साथ उसकी सिर्फ बहस हुई थी, मारपीट नहीं हुई थी.

टिप्पणियाँ