हल्द्वानी: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी. पढ़िए पूरा मामला...
हल्द्वानी: रविवार की शाम काठगोदाम पुुलिस ने रोडवेज से धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि आरोपी व्यक्ति ने रूस के होटल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से सवा लाख रुपये हड़प लिए थे. थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर के अनुसार हल्द्वानी के कृष्ण विहार शीशमहल निवासी योगेश सिंह बिष्ट को हिमाचल के कांगड़ा जिले के नरघोड़ तहसील बैजनाथ निवासी अनिल बख्शी ने रूस के एक होटल में नौकरी दिलाने की बात कही. इस पर 2018 में योगेश ने अनिल बख्शी के खाते में 1,22,500 रुपये डाल दिए थे. विदेश नहीं भेजने पर योगेश ने रुपये वापस मांगे तो वह बहाने बनाने लगा.
जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने धारा 420 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया.
मामले की जांच उपनिरीक्षक चंद्रशेखर कन्याल करेंगे. रविवार को पुलिस को पता चला कि आरोपी रोडवेज बस स्टेशन पर आया है. इसी आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोच लिया. पुुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
मामले की जांच उपनिरीक्षक चंद्रशेखर कन्याल करेंगे. रविवार को पुलिस को पता चला कि आरोपी रोडवेज बस स्टेशन पर आया है. इसी आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोच लिया. पुुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.