नैनीताल: मास्क के लिए टोकने पर छात्र ने प्रधानाचार्य को दी धमकी.
पहाड़पानी/नैनीताल: मंगलवार को क्षेत्र में खीम राम आर्य राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र मेलकानी को एक छात्र ने फोन किया और देख लेने की धमकी दी. इस पर प्रधानाचार्य ने राजस्व पुलिस को शिकायत पत्र दिया और कार्रवाई की मांग की है.
प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को एक छात्र अपना परीक्षा उत्तीर्ण का प्रमाणपत्र लेने के लिए कार्यालय में पहुंचा. उस समय छात्र ने मास्क नहीं पहना था. परीक्षा प्रभारी के छुट्टी पर होने की वजह से प्रधानाचार्य खुद छात्र से मिले. उन्होंने छात्र को मास्क पहनने के लिए कहा तो वह उलझने लगा. कुछ देर बाद छात्र वहां से चला गया. बाद में फोन कर प्रधानाचार्य को देख लेने की धमकी देने लगा. इस दौरान प्रधानाचार्य मोहन चंद्र मेलकानी ने फोन कॉल रिकॉर्ड कर ली.
इसके बाद वह पटवारी चौकी में छात्र के खिलाफ शिकायत पत्र देकर आए. उधर राजस्व उपनिरीक्षक चंद्रा नाथ ने कहा कि तहसील पहुंचकर उनकी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. साथ ही छात्र से फोन पर संपर्क किया गया, तो वह दो दिन बाद आने की बात कह रहा था.
इसके बाद वह पटवारी चौकी में छात्र के खिलाफ शिकायत पत्र देकर आए. उधर राजस्व उपनिरीक्षक चंद्रा नाथ ने कहा कि तहसील पहुंचकर उनकी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. साथ ही छात्र से फोन पर संपर्क किया गया, तो वह दो दिन बाद आने की बात कह रहा था.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.