भीमताल: युवकों की आंखों में डाला मिर्च पाउडर का स्प्रे. पढ़िए पूरा मामला...

भीमताल: युवकों की आंखों में डाला मिर्च पाउडर का स्प्रे. पढ़िए पूरा मामला...



भीमताल: रविवार शाम एक दंपती ने करीब 8:30 बजे दो युवकों की आंखों में मिर्च का स्प्रे कर दिया. लोगों ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया. शिकायत मिलने पर थाना पुलिस भी सीएचसी पहुंची और घटना की जानकारी ली. वहीं थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि दंपती भी शिकायत लेकर थाने पहुंचा है.
थानाध्यक्ष कैलाश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार सवार भीमताल निवासी हितेंद्र बिष्ट और नागेंद्र सिंह निवासी आवास विकास हल्द्वानी सांगुड़ी चौराहे से गुजर रहे थे. तभी वहां से गुजर रहे एक कार सवार दंपती और उनके बीच ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया. युवकों ने आरोप लगाया कि कहासुनी के दौरान दंपती ने उनकी आंखों पर मिर्च पाउडर का स्प्रे कर दिया. दोनों की आंखों में जलन होने लगी, आस पास के लोगों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों का उपचार किया.
भीमताल: युवकों की आंखों में डाला मिर्च पाउडर का स्प्रे. पढ़िए पूरा मामला...

वहीं, स्थानीय लोगों ने युवकों की आंखों में मिर्च का स्प्रे करने के आरोप को गलत बताया है. उनका कहना है कि भीमताल क्षेत्र में मिर्च के स्प्रे की घटना पहली बार हुई है. बताया गया कि पूर्व में हितेंद्र नगर पंचायत का चुनाव लड़ चुका है. इधर, थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि दंपती भी देर शाम अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

टिप्पणियाँ