हल्द्वानी: लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूटने से तनाव में दे दी जान. पढ़िए पूरा मामला...

हल्द्वानी: लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूटने से तनाव में दे दी जान. पढ़िए पूरा मामला...




हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरनपुर हिम्मतपुर बैजनाथ में एक युवक लॉकडाउन के कारण नौकरी जाने से तनाव में आकर फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी के एक साल से बच्चों के साथ मायके में रह रही है. युवक ने फांसी लगाने से पहले फोन पर पत्नी से बात भी की थी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में पत्नी से भी पूछताछ की जाएगी.
जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय नरेंद्र सिंह पटवाल पुत्र गंगा सिंह पटवाल गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. लॉकडाउन के चलते उसकी नौकरी चली गई थी. 10 महीने से वह घर पर ही रह रहा था. पुलिस के अनुसार युवक की पत्नी जानकी अपने दोनों बच्चों के साथ एक साल से हरियाणा के रोहतक स्थित अपने मायके में रह रही है. परिजनों ने थानाध्यक्ष सुशील कुमार को बताया कि रविवार को घटना से पहले नरेंद्र ने अपनी पत्नी से बातचीत की थी. इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया.
हल्द्वानी: लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूटने से तनाव में दे दी जान. पढ़िए पूरा मामला...

रात करीब नौ बजे जब मां उसके कमरे में गई, तो वह पंखे से लटका मिला. मां से चीखने पर बड़े बेटे रमेश पटवाल और परिवार के अन्य लोग भी वहां आ पहुंचे. पड़ोसियों के सहयोग से शव को नीचे उतारा गया. पूर्व ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने पुलिस को मामले की सूचना दी. बड़े भाई रमेश पटवाल का कहना है कि नरेंद्र की पत्नी से कोई विवाद नहीं था. नौकरी छूटने की वजह से वह तनाव में रह रहा था.

टिप्पणियाँ