हल्द्वानी: युवक की गोली मार कर हत्या. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्द्वानी: युवक की गोली मार कर हत्या. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


हल्द्वानी: बृहस्पतिवार की शाम चांदमारी काठगोदाम में ढाबा मालिक की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली युवक के सीने में दाहिने तरफ मारी गई थी. यह वारदात पत्नी के मायके के पास हुई. युवक के पिता और बहन युवक की पत्नी पर हत्या की साजिश का आरोप लगा रहे हैं. चांदमारी निवासी 32 वर्षीय अमित कुमार पुत्र मंगल प्रसाद ने सलड़ी में ढाबा खोला था. बृहस्पतिवार की शाम वह ढाबे से वापस लौटने के बाद रुद्रपुर तहसील में कार्यरत अपनी बहन शालिनी को लेने के लिए बाइक से काठगोदाम के लिए निकला लेकिन पुल पर जाम होने की वजह से वह नहीं जा सका. जिस वजह से बहन खुद ही घर चली आई. इस बीच, किसी व्यक्ति ने उनके घर पहुंचकर शालिनी को सूचना दी कि उसका भाई गली में लहूलुहान पड़ा है. बहन मौके पर पहुंची तो भाई लहूलुहान पड़ा हुआ था. उसकी बाइक उससे दूर खड़ी थी. घटना की सूचना मिलने पर काठगोदाम पुुलिस मौके पर पहुंची. पुुलिस घायल अमित को लेकर एसटीएच पहुंची, लेकिन वहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया.
बहन और पिता अमित की हत्या के मामले में उसकी पत्नी पर शक जता रहे हैं. युवक की बहन शालिनी ने बताया कि अमित ने दस साल पहले अपने घर से तीन घर छोड़कर रहने वाली निकिता से प्रेम विवाह किया था. दोनों की सात साल की बेटी भी है. दोनों के बीच अनबन होने पर निकिता चार महीने पहले अपने मायके चली गई थी. उसने बेटी को अमित के पास ही छोड़ दिया था.
हल्द्वानी: युवक की गोली मार कर हत्या. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

सितंबर में पत्नी ने अमित और उसके पिता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था. युवक की बहन शालिनी के अनुसार निकिता ने धमकी थी कि वह अमित को नहीं छोड़ेगी. पुुलिस ने दो महीने पहले अमित और उसके पिता मंगल को दहेज उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया था. थाने में पुलिस ने पिता को पीटा भी था. मामले में एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस मृतक अमित की पत्नी और अन्य बिंदुओं को केंद्र में रखकर हत्यारों की तलाश कर रही है.

टिप्पणियाँ