रामनगर: दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए युवक का होटल से शव बरामद.

रामनगर: दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए युवक का होटल से शव बरामद.




रामनगर: अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया युवक शुक्रवार की सुबह घर के पास एक ढाबे के अंदर अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला. परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. युवक के परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले में तहरीर नहीं मिली है.
रामनगर के छोई निवासी 27 वर्षीय इंदर जोशी पुत्र पीतांबर जोशी बृहस्पतिवार रात अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए गया था. शुक्रवार की सुबह उसके साथी ने परिजनों को सूचना दी कि गांव के पास ढाबे में इंदर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. परिजन पुलिस को सूचना दी और युवक को रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रामनगर: दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए युवक का होटल से शव बरामद.

प्राथमिक जांच में पुलिस ने शक ने आधार पर युवक के तीन दोस्तों और ढाबा संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इंदर के भाई नवीन जोशी का कहना है कि उनके भाई की हत्या हुई है. उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है.
सीओ पंकज गैरोला ने कहा कि, सूचना मिली कि रामनगर में छोई के पास एक ढाबे में युवक बदहवास हालत में पड़ा हुआ मिला है. वहां से युवक को रामनगर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

टिप्पणियाँ