अल्मोड़ा: सल्ट में भीषण सड़क हादसा. नवविवाहिता समेत तीन की मौत. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
अल्मोड़ा: नौकुचिया रणथमल रोड पर एक बेकाबू कार पहाड़ी की ओर पलटने के बाद करीब 50 मीटर नीचे इसी सड़क पर जा गिरी. हादसा इतना भयानक था, कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. वहां पर तेज झटका लगने से तीन लोग खाई की ओर छिटक गए. जिस वजह से गंभीर चोट पहुंचने से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं एक युवक को मौत छूकर निकल गई. वह चट्टान के सहारे अटक जाने की वजह से बाल बाल बच गया. जिसके बाद उसे नाजुक हालत में रामनगर रेफर कर दिया गया. दिल दहला देने वाला यह हादसा रामनगर मौलेखाल राजमार्ग से जुड़ी आंतरिक नौकुचिया रणथमल सड़क पर हुआ. 63 वर्षीय आलम सिंह पुत्र तेग सिंह निवासी व 55 वर्षीय सुरेंद्र राम पुत्र भगत राम निवासीगण रणथमल सोमवार शाम करीब चार बजे कार डीएल 7सीएच 2843 से खरीदारी करने के लिए मौलेखाल बाजार (सल्ट ब्लाक) के लिए निकले. रास्ते में महेश कुमार पुत्र नंदराम निवासी मवलगांव व उसकी पत्नी पार्वती देवी (23) लिफ्ट लेकर कार में बैठ गए.
कार सल्ट तहसील मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर मवलगांव के पास पहुंची ही थी, कि चालक सुरेंद्र राम तीखे मोड़ आने पर कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ी की ओर पलट कर लगभग 50 मीटर नीचे से गुजर रही नौकुचिया रोड पर ही गिर पड़ी. काफी ऊंचाई से गिरने व कार को तेज झटका लगने के कारण आलम सिंह, सुरेंद्र राम व पार्वती देवी छिटक कर सड़क से नीचे खाई में जा गिरे. सुरेंद्र राम दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में क्लर्क के पद पर कार्यरत था. वहीं दुर्घटना के बाद महेश एक चट्टान से टकरा कर ऊपर ही अटक गया. इससे उसकी जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण दुर्घटना स्थल की ओर पहुंचे. पैंसिया गांव निवासी अजयपाल सिंह रावत ने सल्ट थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत को घटना की जानकारी दी दी. साथ ही घायल को अपने निजी वाहन से गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल पहुंचाया. जहां उसकी स्थिति नाजुक देख उसे रामनगर रेफर कर दिया गया. इधर ग्रामीणों की मदद से पुलिस के राहत एवं बचाव दल खाई में उतर छिटके पड़े अन्य लोगों को तलाश किया. सभी की मौत हो चुकी थी.
सूत्रों के अनुसार दो माह पूर्व ही प्रवासी महेश कुमार का विवाह हुआ था. वह चंडीगढ़ के एक होटल में नौकरी करता है. वाह शादी के लिए गांव आया था. सोमवार को वह पत्नी के साथ खुमाड़ स्थित ससुराल जा रहा था कि हादसे में पत्नी की मौत हो गई.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.