नैनीताल: संदीप को यू-ट्यूब की तरफ से मिला सिल्वर प्ले बटन. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

नैनीताल: संदीप को यू-ट्यूब की तरफ से मिला सिल्वर प्ले बटन. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...





भीमताल: नैनीताल के भीमताल में स्थित मेहरागांव के संदीप सिंह को यूट्यूब चैनल ने एक लाख से अधिक सब्सक्राइब पूरे होने पर सिल्वर प्ले बटन देकर सम्मानित किया है. संदीप का यूट्यूब में उनका Nainital mania नाम से चैनल है, जिसमें वह उत्तराखंड सहित देश और प्रदेश की इतिहास एवं परम्पराओं से संबंधित जानकारियों को लगातार साझा करते रहते हैं. संदीप ने बताया कि वह नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद में कार्यरत हैं. संदीप द्वारा बनाई गई वीडियो को लोगों की ओर से काफी पसंद किया जाता है.
नैनीताल: संदीप को यू-ट्यूब की तरफ से मिला सिल्वर प्ले बटन. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

संदीप ने सिल्वर प्ले बटन पाने के बाद खुशी जाहिर करते हुए सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा है कि इसी तरह वह देश दुनिया से जुड़ी जानकारियां दर्शकों के साथ साझा करते रहेंगे.

टिप्पणियाँ