Apple के पीछे चला Xiaomi , नए Mi11 के बॉक्स में नहीं मिलेगा charger

 Apple ने जब iPhone12 सीरीज को बिना charger और earphone के launch किए तो अन्य mobile companies ने उसका मजाक उड़ाया है। Apple का मजाक उड़ाने में Samsung का नाम पहला था, हालांकि अब Samsung अपने उन social media post को डिलीट कर रहा है जिसमें उसने Apple के बिना charger वाले iPhone12 का मजाक उड़ाया था। दरअसल Samsung भी बिना चार्जर फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। अब खबर है कि Xiaomi भी इन दोनों कंपनियों की राह पर चलने वाली है।


रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi अपने नए फोन Xiaomi Mi 11 को बिना charger launch कर सकती है। Retail box की एक photo लीक हुई है जिसके मुताबिक Xiaomi अपने इस flagship फोन से charger हटा रही है। बता दें कि Xiaomi Mi 11 की launching 28 December को होने वाली है।


Retail box की जो photo लीक हुई है उसमें iPhone 12 का box और Xiaomi Mi 11 का box एक साथ देखा जा सकता है। दरअसल box की मोटाई देखक यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि Mi 11 के बॉक्स में charger नहीं मिलेगा।

Samsung ने Galaxy S21 series से हटाए charger 

इससे पहले Samsung को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनमें दावा किया गया है कि Samsung ने अपने आगामी फोन Galaxy S21 series से charger को हटा दिया गया है। Samsung ने अपने उन social media post को भी अब delete कर दिया है जिनमें उसने iPhone 12 series के साथ charger  नहीं मिलने पर चुटकी ली थी।


France में iPhone 12 के साथ charger देने पर Apple हुआ मजबूर

Apple का iPhone के साथ charger नहीं देने का फैसला France को छोड़कर सभी देशों में प्रभावी है लेकिन अब Brazil में Apple को फोन के साथ चार्जर देने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ब्राजील के Sao Paulo राज्य सरकार ने Apple को नए iPhone के साथ चार्जर देने का आदेश दिया है। ऐसे में अब Apple का France के अलावा Brazil में भी पहले की तरह ही iPhone को charger के साथ बेचना होगा। इसकी पुष्टि Sao Paulo की Consumer Protection Agency Procon-SP ने की है। 


October में agency ने भेजा था कारण बताओ notice 

इसी agency ने October में Apple से पूछा था कि उसने iPhone के साथ earphone और charger देना बंद क्यों किया है। Agency ने कहा है कि charger किसी भी electronic product के साथ मिलने वाला अहम हिस्सा है और इसके बिना किसी product को बेचना उचित नहीं है। Agency ने यह भी कहा है कि Apple ने अभी तक ऐसा कोई proof नहीं दिया है जिससे साबित हो कि उसका यह decision पर्यावरण के हित में है।





टिप्पणियाँ