नैनीताल: मारपीट के बाद युवती ने पीया सेनेटाइजर. 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
नैनीताल: किशोरी के सैनिटाइजर गटकने के मामले में पीड़ित की मां की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए तल्लीताल पुलिस ने आरोपी युवक समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है. तल्लीताल थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित किशोरी की मां ने नौ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. उनका आरोप है कि ये लोग उन्हें परेशान करते रहते हैं. पीड़ित की मां ने कहा कि 31 दिसंबर की रात को भी आरोपी उसकी बेटी से गालीगलौज और मारपीट कर रहे थे, इससे डरकर उनकी बेटी ने सैनिटाइजर पी लिया था. जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां से उसे हल्द्वानी के अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस पर पीड़ित किशोरी की मां ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
एसओ विजय मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर कांठबांस निवासी संतोष कुमार सहित नौ आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट ने बताया कि किशोरी हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
एसओ विजय मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर कांठबांस निवासी संतोष कुमार सहित नौ आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट ने बताया कि किशोरी हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.