Warning: भूलकर भी ना करें Xiaomi Mi A3 को अपडेट, बंद हो जाएगा आपका smartphone

यदि आपके पास भी Xiaomi का Mi A3 smartphone है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। Xiaomi ने Mi A3 के लिए नया update जारी किया है, लेकिन इस update में एक बग है जिसके कारण लोगों को phone खराब हो रहे हैं। कई लोगों ने इस संबंध में शिकायत की है। शिकायतें मिलने के बाद Xiaomi ने फिलहाल Mi A3 के Android 11 के update को रोक दिया है।

Do not update Xiaomi Mi A3


Mi A3 के नए update में क्या था?

Xiaomi ने Mi A3 के लिए एंड्रॉयड 11 का update जारी किया था जिसमें बेहतर audio experience, बेहतर do not disturb जैसे features शामिल थे, लेकिन update करने के बाद कई users ने social media पर शिकायत करते हुए कहा है कि update के बाद उनका phone पूरी तरह से बंद हो गया है।

दावा किया जा रहा है कि computer से connect करने के बाद भी phone ऑन नहीं हो पा रहा है। इस तरह की दिक्कतों को technical भाषा में ब्रिकिंग (Bricking) कहा जाता है। इस bug के कारण केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों के users प्रभावित हुए हैं।

Xiaomi India को tag करते हुए एक user ने कहा है, 'update download करने के बाद मेरा Mi A3 phone dead हो गया है। मैं service center  पर गया, लेकिन वे भी phone को ठीक नहीं कर पाए।'  शिकायतों को लेकर कई लोगों ने Change.org पर campaign चलाया है कि या तो company इस bug को fix करे या फिर नया phone दे। 


Bug को दूर करने का वादा

Xiaomi ने कहा है कि उसे इस bug के बारे में जानकारी मिली है और एक team इस bug को fix करने के लिए काम कर रही है। साथ ही update को फिलहाल रोक दिया गया है। जल्द ही इसका कोई solution निकाला जाएगा, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि जिन लोगों का phone बंद हो गया है, उनका समाधान कंपनी कैसे करेगी।


टिप्पणियाँ