हल्द्वानी: ब्लॉक प्रमुख के पिता के साथ मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार.
हल्द्वानी: कोटाबाग ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल के पिता शमशेर सिंह के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को मुखानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चकलुआ के विदरामपुर गांव निवासी शमशेर सिंह का आरोप था कि 9 दिसंबर 20 को कुसुमखेड़ा पेट्रोल पंप के पास एक कार चालक ने ओवरटेक कर उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की थी. जांच के दौरान पता लगा कि सेंट्रो कार हरियाणा के फरीदाबाद दबुआ कालोनी निवासी शिवकुमार के नाम से पंजीकृत है.
पुलिस की जांच में पता चला कि शिवकुमार ने जिस मकान का पता दिया था वह मकान चार बार बिक चुका है. इस मामले में शिवकुमार के साले मुकेश कुमार को मारपीट के आरोप में पुलिस ने कुसुमखेड़ा से गिरफ्तार कर लिया. मुकेश हरियाणा के सेक्टर आठ फरीदाबाद का रहने वाला है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.