नैनीताल: डीएसबी परिसर के निदेशक का वाहन पलटा. बाल बाल बचे.

नैनीताल: डीएसबी परिसर के निदेशक का वाहन पलटा. बाल बाल बचे.




नैनीताल: मंगलवार की सुबह कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी की कार बेलुवाखान के पास सामने से आ रहे वाहन से बचने की कोशिश में सड़क किनारे पलट गई. प्रो. जोशी कार का अगला शीशा तोड़कर कार से बाहर निकले. उन्होंने हाथ में खरोंच आने की बात कही है.वहीं कार चला रहे रिश्तेदार को मामूली चोटें आईं हैं.
ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज जोगा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रो. जोशी सुबह 11 बजे कार (यूके04एस-7950) से हल्द्वानी से नैनीताल में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बेलुवाखान के पास सामने से आ रहे वाहन से बचने की कोशिश में कार चालक हर्षवर्धन ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिस वजह से कार सड़क किनारे रास्ते में पलट गई.
इस हादसे में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई.
नैनीताल: डीएसबी परिसर के निदेशक का वाहन पलटा. बाल बाल बचे.

सूचना पर ज्योलीकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. कार को क्रेन के सहारे सड़क पर लाकर चालक के साथ हल्द्वानी भेज दिया गया, जबकि प्रो. जोशी जरूरी बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यालय पहुंच गए. चौकी प्रभारी जोगा सिंह ने बताया कि दोनों सही सलामत हैं. किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

टिप्पणियाँ