कालाढूंगी (कोटाबाग): इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ बथुआ का पौधा. भाजपा प्रदेश महामंत्री ने किया सम्मानित.
कालाढूंगी (कोटाबाग): इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ बथुआ का पौधा. भाजपा प्रदेश महामंत्री ने किया सम्मानित.
कालाढूंगी: कोटाबाग के गांव बजूनियाहल्दू में प्रगतिशील काश्तकार रमेश चंद्र जोशी के घर में बथुआ का पौधा इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो गया है. आपको बता दें कि बथुआ का यह पौधा बढ़ते बढ़ते 18 फीट लंबा हो गया था. काश्तकार रमेश चंद्र जोशी की सूचना पर उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने सीढ़ी लगाकर इस पौधे की लंबाई मापी थी, जो 18 फीट 3 इंच थी.
इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज होने के बाद रमेश चंद्र जोशी को एक प्रमाण पत्र और एक मेडल भेजा गया. बुधवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने उनके घर पहुंचकर मेडल एवं प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें बधाई दी.
इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री हरीश ढौडियाल, जिपं सदस्य आशा आर्या, ज्येष्ठ प्रमुख शशि डंगवाल, ग्राम प्रधान सुमन आर्या, जीवन भट्ट, ललित जोशी, इंद्र दत्त ढौडियाल, कमल बोहरा, संजय जोशी, चंदू सनवाल, शुभम बधानी, रजत बधानी, नवीन पंत, गोपाल दत्त जोशी आदि मौजूद रहे.
इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री हरीश ढौडियाल, जिपं सदस्य आशा आर्या, ज्येष्ठ प्रमुख शशि डंगवाल, ग्राम प्रधान सुमन आर्या, जीवन भट्ट, ललित जोशी, इंद्र दत्त ढौडियाल, कमल बोहरा, संजय जोशी, चंदू सनवाल, शुभम बधानी, रजत बधानी, नवीन पंत, गोपाल दत्त जोशी आदि मौजूद रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.