Vivo India ने Y Series के तहत अपने नए smartphone Vivo Y20G को भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y20G को 6 GB RAMऔर 128 GB storage variant में पेश किया गया है। इसका मुकबला Redmi Note 9 Pro, Samsung galaxy M30 जैसे smartphone से होगा। Vivo Y20G को दो कलर variant Obsidian Black और Purist Blue में पेश किया गया है।
Price of Vivo Y20G:-
Vivo के इस नए फोन की कीमत 14,990 रुपये है। फोन की sale flipkart , Amazon, PayTM, Tata Cliq, retail storeऔर Vivo के online store से शुरू हो गई है।
Vivo Y20G की specifications:-
Vivo के इस फोन में 6.51 इंच की Halo fullview HD+ डिस्प्ले है जिसका resolution 1600x720 है। इसके अलावा फोन में Mediatek Helio G80 octacore processor है। बता दें कि यह एक gaming processor है। RAM और storage की बात करें तो इसमें 6 GB RAM के साथ 128 GB की storage दी गई है।
Vivo Y20G का Camera
Vivo के इस फोन में Mi triple real camera सेटअप दिया गया है जिसमें मेन लेंस 13MP का है। वहीं दूसरा लेंस 2MP का macro और तीसरा लेंस 2MP का depth sensor है। फोन के camera के साथ auto focusभी है। Selfie के लिए Vivo ने अपने इस फोन में 8MP का Cameraदिया है।
Vivo Y20G की battery और connectivity
Vivo के इस फोन में 5000mAh की बड़ी battery दी गई है जो कि 18W की fast chargingको सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में GPS, Bluetooth 4.2, 4G, 3.5mm का headphone jack और micro USB port है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.