Bird Flu in Uttarakhand : बागेश्वर: कत्यूर बाजार में उड़ रहा पक्षी अचानक गिरा, मौत, जांच के लिए भेजे गए सैंपल
Bird Flu in Uttarakhand : बागेश्वर: कत्यूर बाजार में उड़ रहा पक्षी अचानक गिरा, मौत, जांच के लिए भेजे गए सैंपल
बागेश्वर के कत्यूर बाजार में आकाश में उड़ रहे पक्षी की अचानक गिरकर मौत हो गई. लोगों ने पशुपालन विभाग को तत्काल इसकी सूचना दी. पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने वन विभाग के जरिये मरे पक्षी का सैंपल लेकर जांच के लिए बरेली भेज दिया है. घटना के बाद नगर पालिका द्वारा बाजार को सैनिटाइज कराया गया.
बृहस्पतिवार की सुबह आसमान में उड़ रहा एक पक्षी अचानक फड़फड़ाकर कत्यूर बाजार में गिर पड़ा. व्यापारियों ने उसे गिरते देखा तो उसे उठाने के लिए उसके पास पहुंचे. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अचानक पक्षी के मरने से आस पास के दुकानदार और वहां मौजूद राहगीर दहशत में आ गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पशुपालन विभाग और नगर पालिका को दी.
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उदय शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि पक्षी ब्लू व्हिसलिंग थ्रश प्रजाति का है. उन्होंने बताया कि यह जंगली प्रजाति होती है. वन विभाग के अधिकारियों के माध्यम से पक्षी के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए बरेली भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पक्षी के मौत का सही कारण की जानकारी हो सकेगी. इधर ईओ राजदेव जायसी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बाजार में सैनिटाइजेशन और सफाई कराई गई.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.