हल्द्वानी: लिंक पर क्लिक किया और महिला के खाते से उड़े 2.26 लाख रुपए. जानिए पूरा मामला...
हल्द्वानी: अगर आप ऑनलाइन पैसे का लेनदेन करते हैं तो यह खबर सावधान करने वाली है. जालसाजों ने महिला के खाते से एक झटके में 2 लाख 22 हजार रुपये उड़ा लिए.
हल्द्वानी के जोशी विला, भोटिया पड़ाव निवासी कंचन जोशी के अनुसार उन्होंने पांच जनवरी को अपने एक परिचित को ऑनलाइन पेमेंट एप से 1200 रुपये भेजे. परिचित को पैसा प्राप्त नहीं होने पर उन्होंने कस्टमर केयर का नंबर हासिल किया और उनसे इसकी जानकारी मांगी. उनसे कहा गया कि उन्हें एक लिंक भेजा जा रहा है, इस पर क्लिक करते ही आपकी रकम वापस मिल जाएगी. कंचन के अनुसार लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से कुछ और पैसे कट गए.
उन्होंने फिर से कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया तो पैसा वापस देने का आश्वासन दिया गया लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
कोतवाली पुलिस से शिकायत करने के बाद कंचन जब बैंक पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनके खाते से 2.26 लाख रुपये की रकम निकाली गई थी. कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी मुकदमे की विवेचना कर रहे हैं. एसओजी ने पैसा रोकने के लिए संबंधित कंपनी को लिखा है.
कोतवाली पुलिस से शिकायत करने के बाद कंचन जब बैंक पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनके खाते से 2.26 लाख रुपये की रकम निकाली गई थी. कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी मुकदमे की विवेचना कर रहे हैं. एसओजी ने पैसा रोकने के लिए संबंधित कंपनी को लिखा है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.