हल्द्वानी: युवक के साथ ही बुजुर्ग दुकानदार की भी कर दी डंडों से पिटाई. पढ़िए पूरा मामला
हल्द्वानी: शुक्रवार की शाम गोरखपुर आनंद बाग नहर कवरिंग रोड में चार युवकों ने एक युवक की जम कर पिटाई की. युवक ने जब खुद को बचाने के लिए एक दुकान में शरण ली तो चारों आरोपियों ने युवक के साथ दुकानदार को भी पीट दिया.
जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय दिनेश शर्मा शाम को करीब 7:50 बजे अपनी परचून की दुकान पर दुकान में बैठे थे. अचानक सामने से एक युवक भागता हुआ आया और कहने लगा कि अंकल मुझे बचा लो नहीं तो यह लोग मुझे मार देंगे और दुकान के अंदर घुस गया. इससे पहले वह कुछ समझ पाते कि पीछे से चार युवक दुकान के अंदर घुसे और उस लड़के को हॉकी और डंडों से बुरी तरह पीटने लगे. साथ ही उन्होंने दुकानदार दिनेश शर्मा के सिर पर भी हमला कर दिया और दुकान का सामान फेंककर भाग गए.
जो लड़का पीट रहा था वह भी मौका देखकर वहां से निकल गया. घटना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई.
जो लड़का पीट रहा था वह भी मौका देखकर वहां से निकल गया. घटना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई.
स्थानीय पार्षद रवि जोशी ने कहा कि मल्ला गोरखपुर में खुलेआम स्मैक की बिक्री होती है. यहां स्मैक बेचने को लेकर दो गुटों में लड़ाई झगड़ा होने की जानकारी मिलती रहती है. उन्होंने बताया कि यह लड़ाई झगड़े यहां अब रोजाना की वारदात हो गई है, जबकि इसी वार्ड में कोतवाली भी आती है. इसके बावजूद भी पुलिस यहां पर स्मैक का कारोबार रोकने में असफल साबित हो रही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.