हल्द्वानी: मोबाइल की दुकान में हुए जोरदार धमाका. जानिए पूरा मामला...
हल्द्वानी: शनिवार की शाम मंगल पड़ाव क्षेत्र में मोबाइल की दुकान में आग लगने से धमाका हो गया. इस दौरान दुकान के शटर के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि हादसे से वक्त दुकान बंद थी. दुकान स्वामी थिनर में आग लगने को हादसे का कारण बता रहे हैं.
हल्द्वानी के गांधीनगर चौराहे पर मां कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान है. दुकान स्वामी नितेश राजपूत के अनुसार शनिवार की साप्ताहिक छुट्टी के दौरान दुकान बंद थी. शाम करीब 4:30 बजे बंद दुकान में अचानक धमाका हुआ. धमाका इतना जोर का था कि दुकान में लगे शटर के परखच्चे उड़ गए. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि धमाके के कारण से दुकान के अंदर रखे सामान को काफी नुकसान हुआ है.
दुकान स्वामी नितेश ने बताया कि मोबाइल को साफ करने के लिए हम थिनर का इस्तेमाल करते हैं. यहां थिनर का डिब्बा रखा हुआ था. दुकान में शार्ट सर्किट हुआ और चिंगारी थिनर के डिब्बे पर गिरी होगी, जिसमें आग लगने के कारण इतना जोर का धमाका हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों का यहां तक कहना है कि धमाके की गूंज यहां से करीब 500 मीटर दूर पुलिस चौकी तक भी पहुंची. इसके बावजूद पुलिस तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची है.
दुकान स्वामी नितेश ने बताया कि मोबाइल को साफ करने के लिए हम थिनर का इस्तेमाल करते हैं. यहां थिनर का डिब्बा रखा हुआ था. दुकान में शार्ट सर्किट हुआ और चिंगारी थिनर के डिब्बे पर गिरी होगी, जिसमें आग लगने के कारण इतना जोर का धमाका हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों का यहां तक कहना है कि धमाके की गूंज यहां से करीब 500 मीटर दूर पुलिस चौकी तक भी पहुंची. इसके बावजूद पुलिस तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.