रामनगर: कार ने मारी स्कूटी को टक्कर एक छात्रा घायल. एक छात्रा की मौत.

रामनगर: काशीपुर से रामनगर लौट रहीं स्कूटी सवार दो छात्राओं को हल्दुआ के पास एक कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी घायल हो गई. पुलिस द्वारा घायल छात्रा को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


रविवार देर शाम को बंबाघेर निवासी पूर्व सैनिक रघुवर दत्त पाठक की बेटी दीया पाठक अपनी सहेली वंशिका गर्ग पुत्री राजेश गर्ग निवासी कोसी रोड काशीपुर से रामनगर लौट रही थीं. हल्दुआ ध्यानी फार्म के पास उनकी स्कूटी को कार ने अचानक टक्कर मार दी. जिसमें दीया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वंशिका गंभीर रूप से घायल हो गई.
रामनगर: कार ने मारी स्कूटी को टक्कर एक छात्रा घायल. एक छात्रा की मौत.

पीरूमदारा चौकी प्रभारी कवींद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.

दोनों बिना बताए गई थीं काशीपुर 

बेटी की मौत की खबर मिलते ही दीया की मां रेखा पाठक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि वह काशीपुर कैसे चली गईं. शाम को वह सहेली के पास जाने की बात कहकर घर से गई थी. दीया दो बेटियों में बड़ी थी. छोटी बहन खुशबू हैं. वंशिका के परिजनों के अनुसार स्कूटी राजेश गर्ग के नाम पर है. उन्हें भी नहीं पता कि बेटी स्कूटी लेकर गई है.

टिप्पणियाँ