फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे एक शिक्षक की सेवाएं की गई समाप्त. पढ़िए पूरा मामला...

फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे एक शिक्षक की सेवाएं की गई समाप्त. पढ़िए पूरा मामला...



भीमताल: भीमताल ब्लॉक के राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पस्तोला में तैनात एक शिक्षक की सेवाएं समाप्त कर दी गईं हैं. शिक्षा विभाग ने शिक्षक के खिलाफ प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर यह कार्रवाई की है.
ऊधमसिंह नगर निवासी शिक्षक संजय कुमार की नियुक्ति वर्ष 1996 में प्राथमिक विद्यालय भुडभुड़िया ऊधमसिंह नगर में हुई थी. 1996 में ही राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पस्तोला में उनका स्थानांतरण हो गया था.
फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे एक शिक्षक की सेवाएं की गई समाप्त. पढ़िए पूरा मामला...

जिला शिक्षाधिकारी और प्रभारी डीईओ (प्रारंभिक) केके गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में की गई जांच में प्रमाणपत्रों के फर्जी पाए जाने पर संजय कुमार को निलंबित कर दिया गया था. नियुक्ति के समय जमा कराए गए उप शिक्षाधिकारी से भी उनके अभिलेखों की जांच कराई गई थी, जिसमें हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बीटीसी और स्थायी प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए. इसके बाद शिक्षक की सेवाएं समाप्त कर दी गईं हैं. आपको बता दें कि हाल ही में ओखलकांडा ब्लॉक के कालाआगर में भी जांच के दौरान एक शिक्षिका के प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर उसकी सेवा भी समाप्त कर दी गई थी.

टिप्पणियाँ