नैनीताल: शूटिंग के लिए अभिनेता रोनित रॉय पहुंचे नैनीताल. कहा यहां की वादियां बना देती हैं दीवाना...
नैनीताल: सेंट जोजफ कॉलेज के प्रधानाचार्य हेक्टर पिंटो से बातचीत के दौरान अभिनेता रोनित रॉय ने कहा नैनीताल लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और यहां के खूबसूरत पहाड़, झीलें, मंदिर और चारों ओर फैली हरियाली दीवाना बना देती हैं.
अभिनेता रोनित रॉय वेब सीरीज कैंडी की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे हैं. शहर के प्रतिष्ठित सेंट जोसफ कॉलेज में फिल्म के दृश्य फिल्माएं जा रहे हैं. इस वेब सीरिज में मुख्य किरदारों में अभिनेता रोनित रॉय और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा हैं. प्रधानाचार्य हेक्टर पिंटो के अनुसार अभिनेता रॉय ने बताया कि नैनीताल की पहचान ही यहां का शांत वातावरण और खूबसूरत वादियां हैं, जो अपनी ओर आकर्षित करती हैं. उन्होंने फिल्म के बारे में बताया कि उनका किरदार एक टीचर का है, लेकिन इससे गुमराह मत होइए, क्योंकि इसमें किरदारों की कई परतें हैं. यह बेहद जटिल है और इन्हें कई सारी चीजों से जूझते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा वेब सीरीज कैंडी में मनु ऋषि चड्ढा और नकुल सहदेव आदि कलाकार भी शामिल हैं. इस सीरीज की शूटिंग करीब डेढ़ माह तक चलेगी.
वेब सीरीज की लाइन प्रोडक्शन कंपनी इंप्रेशंस के मयंक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शूटिंग नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज, रैमजे अस्पताल, मॉल रोड सहित पास के भीमताल, भवाली, सातताल आदि जगहों में होगी. उन्होंने बताया कि सीरीज में स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय का मौका दिया जा रहा है. साथ ही शूटिंग के लिए कई संसाधन स्थानीय स्तर पर ही जुटाए गए हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.