सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में हल्द्वानी के दीक्षांशु ने किया नाम रोशन.
हल्द्वानी: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में आलराउंडर खिलाड़ी हल्द्वानी निवासी दीक्षांशु नेगी ने बड़ौदा के खिलाफ 57 गेंदों में 77 रनों की पारी खेलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि उनकी धैर्य भरी पारी उत्तराखंड को जीत नहीं दिला सकी.
बड़ौदा में चल रही टी-20 ट्रॉफी के पहले मैच में उत्तराखंड को बड़ौदा ने 169 रनों के लक्ष्य दिया था, जवाब में उत्तराखंड की टीम 163 रन ही बना सकी. बड़ौदा की पारी में कप्तान कुणाल पांड्या ने 42 गेंदों में पांच चौके, पांच छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. 2019-20 में रणजी मैच से उत्तराखंड के लिए पर्दापण करने वाले हल्द्वानी के दीक्षांशु नेगी ने इस समय मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरते हैं. दीक्षांशु पांच वर्ष लगातार कर्नाटक में केपीएल में अपने आलराउंडर प्रदर्शन की छाप छोड़ चुके हैं.
उत्तराखंड को मान्यता मिलने के बाद उन्होंने अपने प्रदेश का रुख किया. कोच दान सिंह कन्याल और नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने दीक्षांशु के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है.
उत्तराखंड को मान्यता मिलने के बाद उन्होंने अपने प्रदेश का रुख किया. कोच दान सिंह कन्याल और नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने दीक्षांशु के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है.
हल्द्वानी के तीन अन्य खिलाड़ी भी हैं टीम में शामिल
नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने जानकारी देते हुए बताया कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए हल्द्वानी के तीन अन्य खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है. जिसमें बल्लेबाज पीयूष जोशी, आलराउंडर मयंक मिश्रा और विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ रावत शामिल हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.