नैनीताल: जिले की 18 सड़के होंगी शहीदों के नाम पर.

नैनीताल: जिले की 18 सड़के होंगी शहीदों के नाम पर.



हल्द्वानी: नैनीताल जिले में 18 सड़कों के नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे. शासन के आदेश पर डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने सड़कों का चयन कर शासन को प्रस्ताव भेज दिया है.
सितंबर 2019 को शासनादेश जारी कर सरकार ने कहा था कि सड़कें शहीदों के नाम से जानी जाएंगी. जिला प्रशासन ने शासनादेश के बाद इसके लिए तैयारियां शुरू कर दीं. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने जिले की सड़कों का चयन किया. कमेटी ने इन सड़कों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के नाम पर रखने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है. शासन से अनुमति मिलने के बाद इनका नाम रख दिया जाएगा.
नैनीताल: जिले की 18 सड़के होंगी शहीदों के नाम पर.

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी द्वारा 18 सड़कों के नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के नाम पर रखने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. शासन की अनुमति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग सड़कों के नाम रख देगा.
ये हैं सड़कें -
- सैनिटोरियम से शिरडी मोटर मार्ग (लंबाई आठ किमी.) - सिपाही शहीद शिवराज सिंह
- पंगोट बगड़तल्ला मार्ग (लंबाई छह किमी.) - पैराटूपर शहीद जगदीश चंद्र
- आवास विकास मार्ग (लंबाई 400 मीटर) - नायक शहीद दया किशन
- जै गंगा इंद्रपुर मार्ग (लंबाई 485 मीटर) - सिपाही शहीद खीम सिंह
- छड़ायल चौराहा आरटीओ मार्ग से प्रेमपुर लोश्ज्ञानी (दो किमी.) - सिपाही शहीद भीम सिंह
- चकलुवा- कालाढूंगी मार्ग से गुलजारपुर रामसिंह मार्ग (500 मीटर) - सिपाही शहीद मोहन जोशी
- रुड़की आंवलाकोट कोटाबाग मोटर मार्ग (लंबाई पांच किमी.) - पीटीआर शहीद धर्मेंद्र कुमार
- हाथीखाल-बकुलिया-सकुलिया मुख्य मार्ग (250 मीटर) - सिपाही शहीद त्रिलोचन
- हाटाग्राम-शांतिपुरी मुख्य मार्ग (लंबाई एक किमी.) - सिपाही शहीद मोहन सिंह
- दौलिया डी मुख्य मार्ग से शहीद जगदीश चंद्र के घर तक (लंबाई 500 मीटर) - सिपाही शहीद जगदीश चंद्र
- ट्राली लाइन हाटाग्राम मार्ग में देवी मंदिर से शहीद मोहननाथ गोस्वामी के घर तक (500 मीटर) - लांसनायक शहीद मोहननाथ गोस्वामी
- तीनपानी ट्रांसपोर्ट नगर मुख्य मार्ग से शहीद श्री भूपेंद्र सिंह के घर तक (100 मीटर) - सिपाही शहीद भूपेंद्र सिंह
- बरेली-हल्द्वानी मुख्य मार्ग से अलकनंदा कॉलोनी में शहीद मुकेश चंद्र शर्मा के घर तक (एक किमी.) - सिपाही शहीद मुकेश चंद्र शर्मा
- देवपुर दनाई में शहीद श्री किशनराम के घर तक (लंबाई एक किमी.) - सिपाही शहीद किशनराम-रामबाग
- दौलतपुर मार्ग (लंबाई एक किलोमीटर) - नायक शहीद उमेद सिंह
- आंवलाकोट से पीपलचौड़ मोटर मार्ग (लंबाई एक किमी.) - सिपाही शहीद मनमोहन बुधानी
- चौरलेख से मेलाडोल मोटर मार्ग (पांच किलोमीटर) - स्वतंत्रता सेनानी स्व. लोकमणि शर्मा
- रामनगर-लालढांग वन मार्ग (लंबाई 2.5 किमी.) - स्वतंत्रता सेनानी स्व. मोती सिंह नेगी

टिप्पणियाँ