नैनीताल: पिकअप पलटी. बाल-बाल बचे वाहन सवार.

नैनीताल: पिकअप पलटी. बाल-बाल बचे वाहन सवार.





नैनीताल: नैनीताल सेंट मेरी स्कूल के पास अचानक झोंक खाने की वजह से सामान से लदी एक पिकअप सड़क पर पलट गई. हालांकि पिकअप सवार लोग हादसे में बाल बाल बच गए.
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम सेंट मेरी स्कूल के पास निर्माण सामग्री से भरी पिकअप मोड़ काटते समय अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. वहां मौजूद राहगीरों ने पिकअप सवार ललित और शंकर दत्त को पिकअप से बाहर निकाला. मौके पर पहुंचे चीता कांस्टेबल शिवराज राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि संकरा मोड़ होने के कारण पिकअप पलट गई. हालांकि वाहन सवारों को चोट नहीं आई है.
नैनीताल: पिकअप पलटी. बाल-बाल बचे वाहन सवार.

स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप से सामान निकालकर वाहन को सड़क से किनारे करवाया. जिसके बाद यातायात सुचारु कर दिया गया.

टिप्पणियाँ