Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हल्द्वानी: असली पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली दरोगा.

हल्द्वानी: असली पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली दरोगा.



हल्द्वानी:पुलिस की वर्दी पहनकर सरेराह लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने वाला बदमाश साथी सहित पुलिस के हत्थे चढ़ गया. छह दिन पहले दोनों ने हल्द्वानी में एक बुजुर्ग की सोने की अंगूठी और चेन झपट ली थी. नकली दरोगा बनकर बदमाश कई लोगों को ठग चुका है.
पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में प्रभारी एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जगत मंगला कॉलोनी ऊंचापुल निवासी डॉ. प्रमोद चंद्र गुरुरानी ने निवासी ने मुखानी थाने में 21 जनवरी को रिपोर्ट लिखवाई थी कि वह 19 जनवरी को अपने घर के बाहर टहल रहे थे. अचानक दो लोग बाइक से वहां आए और पैर छूकर अभिवादन करने लगे. दोनों ने कहा कि आपकी (डॉ. प्रमोद की) गले की चेन और अंगूठी बहुत अच्छी है. उन्हें भी बेटे की शादी के लिए ऐसी ही बनवानी है. उन्होंने फोटो खींचने के बहाने अंगूठी और चेन मांगी और अपने पास रखकर फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा लिखने के बाद घटनास्थल के आसपास 90 सीसीटीवी की फुटेज खंगाली. फुटेज को उत्तर प्रदेश की पुलिस को भी भेजा गया. पुलिस ने महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल होने के बाद जांच तेज कर दी.
शनिवार को पुलिस को हैड़ाखान मंदिर के पास मुख्य सड़क पर दो लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली. पुलिस ने रात 8:20 बजे दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला खुल गया. दोनों के पास से सोने की चेन, अंगूठी, बाइक यूपी 25 सीए 3347 बरामद की गई. उन्होंने बाइक के आगे यूपी पुलिस का लोगो लगाया हुआ था.
हल्द्वानी: असली पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली दरोगा.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान विनोद कुमार शर्मा निवासी हरदुवागंज अलीगढ़ और कालीचरण निवासी बरेली के रूप में हुई. दोनों आरोपियों ने 19 जनवरी को हुई घटना में शामिल होने की बात कुबूल की. प्रेसवार्ता में पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी सहित कोतवाल संजय कुमार, बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार मौजूद थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ