नैनीताल: घर पर लगेगी छोटी बेटी के नाम की नेम प्लेट : सीएम. नैनीताल दौरे के दौरान सीएम रावत ने इन योजनाओं का किया शिलान्यास...
नैनीताल: घर पर लगेगी छोटी बेटी के नाम की नेम प्लेट : सीएम. नैनीताल दौरे के दौरान सीएम रावत ने इन योजनाओं का किया शिलान्यास...
नैनीताल: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नैनीताल दौरे पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को उत्तराखंड में एक कदम और आगे बढ़ाया जा रहा है. इसके तहत परिवार की सबसे छोटी बेटी के नाम पर उस घर की पट्टिका लगाई जाएगी ताकि घर की पहचान बिटिया के नाम पर हो सके. शनिवार को सीएम ने ये बातें टीआरसी सूखाताल में आयोजित ‘घरैकि पहचाण चेलिक नाम’ कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने कई महिलाओं को उनके बेटी के नाम की पट्टिका घर पर लगाने के लिए प्रदान की.
सीएम ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए उनकी सरकार कृत संकल्प है. पति की पैतृक संपत्ति में महिलाओं को सहखातेदार का अधिकार दिया गया है. इससे महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण भी मिल सकेगा और वे स्वावलंबी बन सकेंगी.
सीएम ने दी तीन पार्किंग स्थलों की सौगात
नैनीताल: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नैनीताल और भवाली को पार्किंग की सौगात दी. सीएम ने कहा कि नैनीताल कचहरी परिसर में 400, भवाली में 300, फासी गधेरे में 100 वाहनों के लिए बहुमंजिला पार्किंग बनेगी. तीनों स्थानों पर अब तक 450 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है, जो बढ़कर 800 हो जाएगी.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में राज्य गठन के समय लगभग 4.5 लाख वाहन थे, जो अब 26 लाख से अधिक हो चुके हैं
नौकरी की मानसिकता से हटना होगा
नैनीताल: सीएम ने ‘घरैकि पछ्याण चेलिक नाम’ कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमें नौकरी की मानसिकता से हटना होगा. हमारी सरकार ने इसके लिए स्वरोजगार सृजित करने का कार्य किया है.
इसी के तहत स्वरोजगार योजना, सोलर स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना, घसियारी योजना, युवाओं के लिए मोटर बाइक टैक्सी, पिरूल से बिजली उत्पादन योजना आदि संचालित की जा रही है. सीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से पांच लाख रुपये तक की खरीदारी सरकार की ओर से किए जाने का निर्णय हुआ है. इन समूहों को हम पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण भी दे रहे हैं.
इन योजनाओं का किया लोकार्पण
- नैनीताल कालाढूंगी रोड पर 69.85 लाख की लागत से केएमवीएन पार्किंग से बारात घर तक सरफेज पार्किंग।
- रूसी बैंड से तल्लीताल तक 48.04 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य
इनका शिलान्यास
- 2577.42 लाख लागत से सूखाताल को रिचार्जिंग जोन व टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्वाइंट के रूप में विकसित करने की योजना
- 605.05 लाख रूपये की लागत से सूखाताल में विकास कार्य व सौंदर्यीकरण कार्य
- 214.83 लाख की लागत से मस्जिद तिराहे से जल संस्थान तक नाला कवरिंग कार्य
- 158.91 लाख की लागत से कार पार्किंग सूखाताल की छत पर कुमाऊंनी शैली में हाट निर्माण
- 446.19 लाख की लागत से मुक्तेश्वर सर्किट में हिमालय दर्शन थीम के आधार पर विकास कार्यों व भीमताल में स्थित कर्कोटक की चोटी का पर्यटन की दृष्टि से विकास कार्य
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.