रामनगर: रामनगर के सोमांश ने डांस दीवाने में मचाया धमाल.

रामनगर: रामनगर के सोमांश ने डांस दीवाने में मचाया धमाल.




रामनगर : कलर्स चैनल पर डांस दीवाने शो में सोमांश डंगवाल पुत्र सभासद भुवन डंगवाल ने धमाल मचा दिया. डांस के अलावा सोमांश ने अपनी शायरी से भी जजों अपना दीवाना बना दिया.
भुवन डंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पुत्र सोमांश पिछले एक माह से टीवी रियलिटी शो शूट के लिए मुंबई गया है. इससे पहले सोमांश कई टीवी रियलिटी शो जीत चुके हैं. पिता भुवन डंगवाल को बेटे सोमांश से कई उम्मीदें हैं. उन्होंने बताया कि सोमांश को कई बार नगरपालिका ने सम्मानित किया है.
रामनगर: रामनगर के सोमांश ने डांस दीवाने में मचाया धमाल.

सोमांश ने अरुण चौधरी और अवनि से डांस की बारीकियां सीखीं, जिसके बल पर वह कलर्स चैनल के डांस दीवाने टीवी शो में दिखाई दिए. शो की जज माधुरी दीक्षित, धर्मेश और तुषार को सोमांश का डांस बेहद पसंद आया.

टिप्पणियाँ