रामनगर: गर्जिया मंदिर के टीले पर आई दरारों का होगा सर्वे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

रामनगर: गर्जिया मंदिर के टीले पर आई दरारों का होगा सर्वे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...




रामनगर: गर्जिया मंदिर के टीले में आईं दरारों की जांच और मंदिर की सुरक्षा के लिए डीएम ने आईआईटी रुड़की इंजीनियर विभाग के विभागाध्यक्ष को पत्र लिखा है. पत्र में गर्जिया मंदिर के टीले की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय करने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर की सुरक्षा में आने वाले खर्च को जिला प्रशासन वहन करेगा. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आईआईटी रुड़की सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो. सत्येंद्र मित्तल को पत्र भेज कर कहा कि गर्जिया देवी मंदिर व उसके पौराणिक होने के कारण यह लोगों की आस्था केंद्र है. मंदिर में वर्ष भर देश भर से श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते रहते हैं. डीएम ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि विगत काफी समय से गर्जिया मंदिर जिस टीले पर है, उस पर दरारें पड़ने लगी हैं. इससे भविष्य में मंदिर को खतरा होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है.
रामनगर: गर्जिया मंदिर के टीले पर आई दरारों का होगा सर्वे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

मंदिर के टीले पर आईं दरारोें की समय रहते जांच एवं सुरक्षात्मक उपाय करना बहुत जरूरी है. उन्होंने जल्द गर्जिया देवी मंदिर के टीले का सर्वे और जांच के लिए आईआईटी रुड़की की विशेषज्ञ टीम को रामनगर भेजने के लिए कहा है. इस कार्य पर होेने वाले व्यय का भुगतान जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा. डीएम ने बताया कि मंदिर के संरक्षण के लिए सरकार गंभीर है. इस महत्वपूर्ण कार्य की समीक्षा मुख्यमंत्री स्तर से की जा रही है. उनके निर्देश पर रुड़की के विशेषज्ञों द्वारा सर्वे कराकर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी.

टिप्पणियाँ