हल्द्वानी : ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया और गंवा दिए 60 हजार रूपए. पढ़िए पूरा मामला...

हल्द्वानी : ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया और गंवा दिए 60 हजार रूपए. पढ़िए पूरा मामला...


हल्द्वानी: सरकारी स्कूल की एक अध्यापिका को ऑनलाइन पिज्जा का ऑर्डर करना महंगा पड़ गया. पिज्जा तो मिला नहीं बल्कि 60 हजार की ठगी हो गई. कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है. 22 फरवरी को सीएमटी कालोनी डहरिया निवासी शिक्षिका कमला जोशी ने ऑनलाइन डोमेनोज पिज्जा मंगाने के लिए ऑर्डर किया था. बुकिंग के बाद उन्हें एक मैसेज मिला कि वह पांच रुपये का भुगतान करें. कमला ने तुरंत ऑनलाइन पांच रुपये का भुगतान कर दिया. पांच मिनट बाद ही उनके फोन में तीन किस्तों में 19999, 19999 और 19998 (59 हजार 996) रुपये निकाले जाने का मैसेज आ गया. जिसको देखकर कमला के होश उड़ गए.
हल्द्वानी : ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया और गंवा दिए 60 हजार रूपए. पढ़िए पूरा मामला...

उन्होंने इस मामले से एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र को अवगत कराय. एसपी सिटी के निर्देश पर एसओजी की टीम सक्रिय तो हुई, लेकिन तब तक पैसे निकाले जा चुके थे. कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. टीपीनगर चौकी प्रभारी सतीश शर्मा को मुकदमे की विवेचना सौंपी गई है.

टिप्पणियाँ